👉 भारत में कोरोना वायरस - सब कुछ जानिए 👈 भारत समेत पूरा विश्व इस समय लॉकडाउन की स्थिति से गुज़र रहा है। भारत के कईं शहरों में लॉकडाउन के साथ कर्फ्यू भी लगाया गया है। लोगों को सख्त नर्देश दिए गए हैं कि वह घरों से बाहर न निकलें । कोरोना वायरस ने दुनियाभर के 196 देशों को अपनी चपेट में लिया है। हर देश इस वायरस से निजात पाने के लिए इसका एंटीडोट बनाने की कोशिश कर रहा है लेकिन अभी तक इसमें कामयाबी नहीं मिली है। भारत की बात करें तो अभी तक भारत में 873 केस सामने आ चुके हैं । बीते कुछ घंटों के अंदर 149 केस सामने आए हैं । भारत के 6 से 8 राज्य ऐसे हैं जो कोरोना वायरस से अधिक प्रभावित हैं । इसमें महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब शामिल हैं । 👉 भारत सरकार ने क्या कदम उठाए हैं ? 👈 भारत सरकार ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए समय-समय पर कईं कदम उठाए हैं : 👉10 मार्च को सबसे पहले हवाई यात्रोओं पर प्रतिबंध लगाया । 👉उसके बाद स्कूल, कॉलेज और सिनेमाहॉल बंद किए । 👉13 मार्च को सभी प्राइवेट दफ्तरों को बंद करने के निर्देश जार...