👉भारत में कोरोना वायरस - सब कुछ जानिए👈
भारत समेत पूरा विश्व इस समय लॉकडाउन की स्थिति से गुज़र रहा है। भारत के कईं शहरों में लॉकडाउन के साथ कर्फ्यू भी लगाया गया है। लोगों को सख्त नर्देश दिए गए हैं कि वह घरों से बाहर न निकलें ।
कोरोना वायरस ने दुनियाभर के 196 देशों को अपनी चपेट में लिया है। हर देश इस वायरस से निजात पाने के लिए इसका एंटीडोट बनाने की कोशिश कर रहा है लेकिन अभी तक इसमें कामयाबी नहीं मिली है।
भारत की बात करें तो अभी तक भारत में 873 केस सामने आ चुके हैं । बीते कुछ घंटों के अंदर 149 केस सामने आए हैं । भारत के 6 से 8 राज्य ऐसे हैं जो कोरोना वायरस से अधिक प्रभावित हैं । इसमें महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब शामिल हैं ।
👉भारत सरकार ने क्या कदम उठाए हैं ?👈
भारत सरकार ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए समय-समय पर कईं कदम उठाए हैं :
👉10 मार्च को सबसे पहले हवाई यात्रोओं पर प्रतिबंध लगाया ।
👉उसके बाद स्कूल, कॉलेज और सिनेमाहॉल बंद किए ।
👉13 मार्च को सभी प्राइवेट दफ्तरों को बंद करने के निर्देश जारी किए गए ।
👉15 मार्च कोरोना के मामलों में तेज़ी आने के बाद सबको सुरक्षा रखने को कहा गया ।
👉18 मार्च को सरकार ने सभी सरकारी दफ्तरों को बंद करने का निर्णय लिया ।
👉20 मार्च को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई ।
👉23 मार्च से पूरे भारत में लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है ।
दुनिया भर में कोरोना वायरस से अब तक कुल 33 हज़ार लोगों की जान जा चुकी है. इससे संक्रमण के मामले भी बढ़कर सात लाख से ज़्यादा हो गए हैं.
भारत में कोविड 19 के एक हज़ार से अधिक मामले पाए गए हैं जिनमें 29 की मौत हुई है. कोरोना वायरस और न फैले, इसके लिए पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन का एलान किया गया है.
हम आपको यहां बता रहे हैं कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए क्या-क्या कर सकते हैं.
कोरोना वायरस यानी 'कोविड 19' से बचने के लिए आप नियमित रूप से अपने हाथ साबुन और पानी से अच्छे से धोएं
जब कोरोना वायरस से संक्रमित कोई व्यक्ति खांसता या छींकता है तो उसके थूक के बेहद बारीक कण हवा में फैलते हैं. इन कणों में कोरोना वायरस के विषाणु होते हैं.
संक्रमित व्यक्ति के नज़दीक जाने पर ये विषाणुयुक्त कण सांस के रास्ते आपके शरीर में प्रवेश कर सकते हैं.
अगर आप किसी ऐसी जगह को छूते हैं, जहां ये कण गिरे हैं और फिर उसके बाद उसी हाथ से अपनी आंख, नाक या मुंह को छूते हैं तो ये कण आपके शरीर में पहुंचते हैं.
ऐसे में खांसते और छींकते वक्त टिश्यू का इस्तेमाल करना, बिना हाथ धोए अपने चेहरे को न छूना और संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचना इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं.
Comments
Post a Comment