How To Download Cornoa Kavach For Andoid
Hello Dosto To Ummid kartha hun app log achhe he honge
To Dosto Aaj mi app logo ko Corona Kavach app donga jo india govt ne launch kiya hai ye app sabhi logo ke liye ek acha app hai ..
Corona Kavach को ऐसे करें इस्तेमाल
सबसे पहले Corona Kavach ऐप खोलों। अब आपको एक स्क्रीन दिखेगी जिस पर लिखा होता है कि यह ऐप MeitY और MHFW द्वारा बनाया गया है।
ऐप की अगली कुछ स्क्रीन पर टैप करने के बाद यह आपसे आपकी लोकेशन ट्रैक करने की परमिशन मांगता है। इसके अलावा आपकी डिवाइस पर फाइल ऐक्सिस करने की परमिशन भी मांगी जाती है। सबसे बाद में यह ऐप यूजर से उसके मोबाइल पर भेजे गए वन टाइम पासवर्ड (OTP) के साथ रजिस्टर करने को कहता है।
ऐप के होमपेज पर आपको कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या, ठीक हो चुके लोगों की संख्या और मौतों से जुड़ी बेसिक जानकारी मिलती है। आप मेन्यू में जाकर अपना स्टेटस जानने के लिए सवालों की एक लिस्ट भी फिल कर सकते हैं।
सबसे पहले Corona Kavach ऐप खोलों। अब आपको एक स्क्रीन दिखेगी जिस पर लिखा होता है कि यह ऐप MeitY और MHFW द्वारा बनाया गया है।
ऐप की अगली कुछ स्क्रीन पर टैप करने के बाद यह आपसे आपकी लोकेशन ट्रैक करने की परमिशन मांगता है। इसके अलावा आपकी डिवाइस पर फाइल ऐक्सिस करने की परमिशन भी मांगी जाती है। सबसे बाद में यह ऐप यूजर से उसके मोबाइल पर भेजे गए वन टाइम पासवर्ड (OTP) के साथ रजिस्टर करने को कहता है।
ऐप के होमपेज पर आपको कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या, ठीक हो चुके लोगों की संख्या और मौतों से जुड़ी बेसिक जानकारी मिलती है। आप मेन्यू में जाकर अपना स्टेटस जानने के लिए सवालों की एक लिस्ट भी फिल कर सकते हैं।
Corona Kavach के लोगो पर क्लिक कर एक घंटे का काउंटडाउन शुरू हो जाएगा। यह काउंटडाउन बताएगा कि आपकी लोकेशन कब तक ट्रैक की जाएगी।
अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आते हैं जिनका स्टेटस संक्रमित के तौर पर सेट है। ऐसे में ऐप एक अलर्ट भेज सकता है। फिलहाल कोरोना कवच के बारे में यही जानकारी है जिससे आप जान सकते हैं कि इस ऐप को कैसे इस्तेमाल करें।
अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आते हैं जिनका स्टेटस संक्रमित के तौर पर सेट है। ऐसे में ऐप एक अलर्ट भेज सकता है। फिलहाल कोरोना कवच के बारे में यही जानकारी है जिससे आप जान सकते हैं कि इस ऐप को कैसे इस्तेमाल करें।
Comments
Post a Comment