WhatsApp Status में अब 15 सेकेंड से लंबा वीडियो नहीं होगा अपलोड, जानें कारण
✅WhatsApp Status आपके कॉन्टेक्ट को सिर्फ 24 घंटे तक दिखता है। इसके बाद यह अपने आप डिलीट हो जाता है। हालांकि, अब देखना दिलचस्प होगा कि व्हाट्सऐप के इस कदम से सर्वर इंफ्रास्ट्रक्चर का भार कम होता है या नहीं।
✳️ख़ास बातें✳️
👉WhatsApp ने 15 सेकेंड वाले वीडियो स्टेटस पर अभी कुछ नहीं कहा
👉यूज़र अब व्हाट्सऐप स्टेटस में 15 सेकेंड से लंबा वीडियो शेयर नहीं कर सकते
👉सर्वर इंफ्रास्ट्रक्चर पर ट्रैफिक को घटाने के लिए WhatsApp का यह फैसला
👉Coronavirus Lockdown की वजह से लोग अपने घरों में बंद हो गए हैं। बाहर की दुनिया से जुड़ने के लिए उनके पास एक-मात्र सहारा है, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म। यूज़र्स की संख्या में इजाफे के कारण नेटवर्क पर बढ़ते दबाव को कंट्रोल करने के लिए अलग-अलग कदम उठाए जा रहे हैं।
👉YouTube, Netflix और अन्य साइट्स ने कई कदम उठाए हैं। इनमें कम बिटरेट और डिफॉल्ट में रिजॉल्यूशन कम करने जैसे फैसले शामिल हैं। WhatsApp ने भी अपने 'स्टेटस' सेक्शन को लेकर कुछ ऐसा ही कदम उठाया है। इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप अब भारत में यूज़र्स को 15 सेकेंड से ज्यादा लंबे वीडियो को स्टेटस में शेयर करने की अनुमति नहीं देगा।
👉WABetaInfo द्वारा इस बदलाव के बारे में सबसे पहले जानकारी दी गई। हमने लेटेस्ट बीटा (v2.20.107) और स्टेबल बिल्ड्स (v2.20.89) की जांच एंड्रॉयड के व्हाट्सऐप पर की है, और अब स्वतंत्र रूप से यह पुष्टि कर सकते हैं कि यूज़र्स अब अपने व्हाट्सऐप स्टेटस पर 15 सेकेंड से ज्यादा लंबा वीडियो शेयर नहीं कर सकते। अब अगर आप अपने स्टेटस पर 15 सेकेंड से ज्यादा लंबा वीडियो शेयर करने की कोशिश करेंगे, तो आपको ऐप पर लिखा दिखेगा "माई स्टेटस के लिए भेजे गए वीडियो को पहले 15 सेकेंड तक ट्रिम कर दिया जाएगा।"
👉खबरों के अनुसार, सर्वर इंफ्रास्ट्रक्चर पर ट्रैफिक को घटाने के लिए यह 15 सेकेंड स्टेटस वीडियो वाला कदम उठाया गया है। हालांकि, इस बदलाव को लेकर WhatsApp द्वारा अधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। हमने इस बाबत व्हाट्सऐप को संपर्क किया है। जैसे ही जवाब मिलेगा, हम आपको जरूर अपडेट करेंगे। हालांकि, कई लोग इस 15 सेकेंड स्टेटस वीडियो वाले बदलाव से खुश नहीं है। बता दें कि आपके द्वारा सेट किया गया व्हाट्सऐप स्टेटस आपके कॉन्टेक्ट को सिर्फ 24 घंटे तक दिखता है। इसके बाद यह अपने आप डिलीट हो जाता है। हालांकि, अब देखना दिलचस्प होगा कि व्हाट्सऐप के इस कदम से सर्वर इंफ्रास्ट्रक्चर का भार कम होता है या नहीं।
WhatsApp Video Status Limit Will Be 15 Seconds
WhatsApp is adding many new features and improvements to the already existing ones to give a better experience to users. Even during the coronavirus pandemic outbreak, the instant messaging app has come up with an option that lets users enjoy the same experience without consuming a lot of data.
👉As per a tweet shared by WABetaInfo, the app will reduce the duration of video statuses to 15 seconds. Notably, WhatsApp will not support uploading longer videos of 30 seconds on both Android and iOS platforms. While there is no reason for the same officially, it could probably be to ensure that the bandwidth of Indian telcos is not stretched. It could also be due to server overload.
👉However, the relief for those who keep sharing a lot of WhatsApp video statuses is that there is no limit on the number of videos that one can upload to their statuses. Even long videos can be uploaded by trimming them to 15 seconds.
Comments
Post a Comment