Skip to main content

Posts

Showing posts with the label WhatsApp Video Status Limit Will Be 15 Seconds

WhatsApp Status में अब 15 सेकेंड से लंबा वीडियो नहीं होगा अपलोड, जानें कारण

WhatsApp Status में अब 15 सेकेंड से लंबा वीडियो नहीं होगा अपलोड, जानें कारण ✅WhatsApp Status आपके कॉन्टेक्ट को सिर्फ 24 घंटे तक दिखता है। इसके बाद यह अपने आप डिलीट हो जाता है। हालांकि, अब देखना दिलचस्प होगा कि व्हाट्सऐप के इस कदम से सर्वर इंफ्रास्ट्रक्चर का भार कम होता है या नहीं। ✳️ख़ास बातें✳️ 👉WhatsApp ने 15 सेकेंड वाले वीडियो स्टेटस पर अभी कुछ नहीं कहा 👉यूज़र अब व्हाट्सऐप स्टेटस में 15 सेकेंड से लंबा वीडियो शेयर नहीं कर सकते 👉 सर्वर इंफ्रास्ट्रक्चर पर ट्रैफिक को घटाने के लिए WhatsApp का यह फैसला 👉Coronavirus Lockdown की वजह से लोग अपने घरों में बंद हो गए हैं। बाहर की दुनिया से जुड़ने के लिए उनके पास एक-मात्र सहारा है, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म। यूज़र्स की संख्या में इजाफे के कारण नेटवर्क पर बढ़ते दबाव को कंट्रोल करने के लिए अलग-अलग कदम उठाए जा रहे हैं।  👉YouTube, Netflix और अन्य साइट्स ने कई कदम उठाए हैं। इनमें कम बिटरेट और डिफॉल्ट में रिजॉल्यूशन कम करने जैसे फैसले शामिल हैं। WhatsApp ने भी अपने 'स्टेटस' सेक्शन को लेकर कुछ ऐसा ही कदम ...